Follow Us:

हमीरपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग ने कारोबारी से बिना GST बिल के 66 लाख से अधिक का सोना पकड़ा

जसबीर कुमार |

आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर के द्वारा कारोबारी के पास से बिना जीएसटी बिल का 66 लाख 51 हजार रूपये का सोना पकड़ा है। जिसके एवज में आबकारी एवं कराधान विभाग ने टेक्स और जुर्माना के तौर पर चार लाख रूपये वसूला है। गुप्त सूचना के आधार पर नादौन के एक कारोबारी के पास से बिना जीएसटी के सोना पकडने की सूचना मिली थी और तलाशी लिए जाने पर बिना जीएसटी और टैक्स के एक किलो 300 ग्राम के करीब सोना बरामद किया।  चैकिंग के दौरान सह आयुक्त राज्य कर आबकारी अधिकारी अनुराग गर्ग की अगुवाई में टीम के सदस्य आबकारी अधिकारी मनोज ठाकुर, जॉनी चौधरी और कुलदीप जंबाल इस दौरान मौजूद रहे।

सह आयुक्त राज्यकर आबकारी अधिकारी अनुराग गर्ग ने बताया कि नादौन के कारोबारी के पास से बिना टैक्स और जीएसटी के एक किलो 300 ग्राम सोना पकड़ा गया जिसके एवज में जुर्माना के तौर पर आरोपी व्यक्ति से चार लाख रूपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 129, जीएसटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अनुराग गर्ग ने लोगों से आग्रह किया है कि बिना जीएसटी और टैक्स के कोई भी सामान का लेनदेन न करें और नियमों का हमेशा पालन करें।