बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। सोमवार को पुलिस ने 2 व्यक्तियों के पास साढ़े 5 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों व्यक्तियों कि ग़िरफ्तार किया। दोनों के ख़िलाफ मामला दर्ज हो चुका है और जांच जारी है।