नेशनल हाइवे-205 पर तेज रफ्तार का क़हर लग़ातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को एक मारुति कार सड़क से लुढ़ककर साइड के रास्ते पर पलट गई, जिसमें सवार 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। ये कार सुंदरनगर से पंजाब की ओर जा रही थी कि अचानक स्वारघाट के पास हादसे का शिकार हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी संगरूर निवासी हैं और यहां घूमने के लिए मनाली आए हुए थे।