बिलासपुर में डेंगू का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी जिला में डेंगू के 15 नए मामले दर्ज किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 297 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 241 मरीजों को स्वस्थ किया गया है और 56 का इलाज चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीके चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी वार्डों में जाकर घरों का निरीक्षण किया गया,जिनमें घरों की पानी की टंकियों, कुलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया। इसके अलावा कीटनाशक स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।