Follow Us:

चंबा में बाढ़ से सलूनी मार्ग पर बना पुल बहा, जनजीवन हुआ प्रभावित

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से तबाही अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां नदी-नाले उफान पर है, वहीं कई जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है.

ताजा मामले में चंबा के  सलूणी उपमंडल में भारी बारिश के कारण सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर मढी नाला पर निर्मित पुल के बह जाने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. जिस कारण आम जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हिमगिरी क्षेत्र का संपर्क भी सलूणी से कट गया है. मार्ग पर गहरी खाई बन गई है, जहां से पैदल आवाजाही मुश्किल हो गई है.

भारी बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ के कारण पुल का नामोनिशान मिट गया है. साथ ही किनारे पर बना घराट भी बह गया है. करीब 20 साल पहले बने इस पुल के बह जाने से क्षेत्र की 10 से अधिक पंचायतों का संपर्क सलूणी व तीसा से कट गया है. जिससे 20 हजार के करीब आबादी प्रभावित हुई है.

वहीं, चम्बा के सिहुंता उपमंडल के लदेड़ा गांव में भी बारिश ने खूब कहर बरपाया है जिससे एक मकान व कई खेत बह गए. जिससे किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है.