क्राइम/हादसा

भवारना में पेट के कीड़े मारने की दवा खाते ही 3 साल की बच्ची की मौत

सोमवार को राष्ट्रीय डीबार्मिंग डे के उपलक्ष्य में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई खिलाने के दौरान भवारना के साथ लगती बारी पंचायत के चंजेहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में हर आंगनबाड़ी व स्कूलों में बच्चों के पेट के कीड़े मारने की दवाई (अल्बेंडाजोल) खिलाई जा रही थी. इसी कड़ी में चंजेहड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन से दवाई खिलाई जा रही थी. वहां छोटी सी बच्ची की जिद्द दवाई न पीने की थी, जैसे कि अकसर बच्चों में होती है. इसलिए साथ में बच्ची की मां भी उसे दवाई पिला रही थी.

बच्चे को दवाई पिलाने के उपरांत उसने उल्टी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दवाई पिलाने के समय बच्ची रो रही थी और रोते-रोते ऐसे चुप हुई कि कभी बोल ही नहीं पाई. आनन फानन में बच्ची सिविल अस्पताल भवारना में उपचार के लिए लाई गई. परंतु डाक्टरों ने धडक़न बंद होने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया.

सिविल अस्पताल भवारना के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. वरुणा ने बताया कि जब इस बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसकी धडक़न न होने के कारण वह ब्राउट डैड ही थी तथा तमाम कोशिशों के उपरांत उसका सीपीआर भी किया गया, लेकिन वो रिवाइव नहीं हो पाई. इस बारे सिविल अस्पताल भवारना के वीएमओ डा. नवीन राणा ने छुट्टी पर होने के वावजूद बताया कि कई बार उल्टी हो जाने के कारण उसका पानी छाती या सांस लेने की जगह चले जाने के कारण भी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. जब

इस बारे में सीएमओ धर्मशाला डा. गुरदर्शन गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे जानकारी मिली है तथा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को, जिसमें डिप्टी सीएमओ, बीएमओ व अन्य डाक्टर को उस गांव में भेजा है, ताकि वस्तुस्थिती का पता चल सके. उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार उस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को दवाई पिलाने के उपरांत उसने उल्टी कर दी, जिस कारण यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि फिर भी यह अनफारचुनेट है, जिसकी जांच पड़ताल की जाएगी.

Vikas

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

14 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

14 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

14 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

14 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

14 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

14 hours ago