ततापानी सड़क मार्ग पर क्यांन अहेन के बीच में एनटीपीसी कोलडैम भारी बारिश के कारण बढ़े जलस्तर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण स्थानीय लोगों तथा स्कूल के बच्चों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है. वही, लोग इस मार्ग पर अपनी जान पर खेलकर यहां से गुजर रहे हैं. एनटीपीसी प्रबंधन से भी वोट लगाने की गुहार लोगों द्वारा की जा रही है.
बता दें कि बारिश के चलते प्रदेश में 44 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 100 बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। इनमें मंडी में ही 95 ट्रांसफार्मर ठप हैं, जिला कुल्लू में सबसे ज्यादा 21 सड़कों पर यातायात बंद है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 4 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों व सैलानियों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.