कुल्लू के ढालपुर में सूखे देवदार के पेड़ से गिरी टहनी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है। यह घटना उस समय पेश आई जब हिरणी शरण निवासी 72 वर्षीय हीरू राम अपने दामाद और पोते के साथ पेड़ के नीचे बैठा था कि अचानक देवदार के सूखे पेड़ की टहनी उस पर आकर गिर गई।
गंभीर चोटें आने के बाद हीरू राम को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बुजूर्ग हीरू राम दम तोड़ चुका था। लिहाजा, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बुजुर्ग अपने दामाद़ और पोते के साथ न्यायालय से संबंधित काम से कुल्लू आया था। इस बीच यह हादसा पेश आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।