सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिरमौरीताल के जंगल में एक नवजात झाड़ियों में पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौरीताल के जंगल में कुछ लोग घास लेने गए थे। इस दौरान उन्होंने झाड़ियों में एक नवजात बच्चा देखा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को उठाकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने नवजात के शव को फारेंसिंग जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की उम्र दो दिन है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।