बद्दी बरोटीवाला के जोहड़ में एक दर्दनाक हादसा पेश में आया है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा, हादसे में 8 लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल लेजाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए दोनों लोग पंजाब के रहने वाल है। बहरहाल, बाकियों का इलाज़ चल रहा है और मरने वालों की संख्या में इज़ाफा भी हो सकता है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।