हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही HRTC बस भोटा के पास पैरापिट से जा टकराई। हालांकि, किसी तरह के कोई जानी नुकसान की कोई ख़बर नहीं है, लेकिन बस का अगला हिस्सा जरूर डैमेज हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां बस अचानक पैरापिट से टकराई और ड्राइवर ने बस को मौके पर संभाल लिया। बताया जा रहा है कि पैरापिट होने से बड़ा हादसा टल गया है, अन्यथा बस सड़क से लुढ़क सकती थी। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौका-ए-वारदात में कुछ समय तक जाम जरूर लगा।