1 मार्च से लापता सुभाष चंद का शव शुक्रवार को ज्वालामुखी के घलौर में खड्ड में तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लि लिया है और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
दरअसल, ज्वालामुखी के एक गांव में सुभाष 1 मार्च से ग़ायब चल रहा था। घरवालों ने अपने स्तर पर जांच के बाद 3 मार्च पुलिस थाना ज्वालामुखी में मामला दर्ज करवाया गया। आज 6 दिन बाद व्यक्ति का शव घलौर के नकेड़ खड्ड में तैरता मिला। मामले में धर्मशाला से पहुंची फॉरेंसिक दल ने घटना स्थल की बारिकी से जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए।