कुल्लू में 3 अलग-अलग जगहों पर 3 व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें से 2 व्यक्तियों की गुरुवार को मौत हुई है, जबकि एक का शव खीरगंगा से बरामद हुआ है। पहले मामले में धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के खीरगंगा के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को क़ब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि शव पर्यटक का लग रहा है जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि घाटी से कौन कौन से पर्यटक लापता हुए हैं।
दूसरे मामले में कुल्लू से सटी लगवैली के सूमा में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लगवैली का शेर सिंह जब अपने घर की तरफ जा रहा था कि अचानक सूमा के पास उसका पांव फिसल गया और वे खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भेड़ पालक की हार्ट अटैक से मौत
तीसरे मामले में कुल्लू से करीब 13 किलोमीटर दूर पाहनाला में एक भेड़ पालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पाहनाला निवासी माघू राम जब अपने भेड़ बकरियों के चरा रहा था कि रास्ते में उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।