हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कुल्लू की विशेष टीम ने 19 मार्च को 3 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जांच की गई और मुख्य आरोपी को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी नाइजीरियन मूल का बताया जा रहा है।
पुलिस जानकारी में पता चला कि उक्त व्यक्ति बिना किसी पासपोर्ट के दिल्ली में वर्षों से रह रहा है। आरोपी को धारा 29 मादक पदार्थ अधिनियम और धारा 14 विदेशी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को पेश अदालत करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार का नशा करने वाले व्यक्तियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। खासकर जो लोग हेरोइन या चिट्टा की सप्लाई या इस धंधे में लिप्त हैं ताकि समय रहते इस नशे की लगाम पर काबू पाया जा सके।