<p>मंडी के बरोट में शनिवार रात कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों बरोट के जंगलों में छुपे हुए थे। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो पुलिस टीम ने जंगलों में दबिश देकर सारे जंगल छान मारे और उसी दौरान इन तीनों को पुलिस ने पकड़क़र गिरफ्तार भी कर लिया।</p>
<p>गिरफ्तार किए गए लोगों में संजय कुमार (37), राकेश कुमार (35) और गंगा राम (27) शामिल हैं। यह तीनों गांव थुजी, डाकघर बरोट, तहसील टिक्कन जिला मंडी के रहने वाले हैं। इन्होंने शनिवार रात को बरोट में किराए के कमरे में रह रहे कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले कल एसडीएम और डीएसपी पधर खुद मौके पर गए थे।</p>
<p>वहीं पुलिस टीम तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह तीनों आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया है और तीनों से पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल मजदूरों का आज जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाया गया।</p>
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका का दिन व्यस्त…
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर विंटर कार्निवल 2024 के कार्यक्रम आंशिक रूप से स्थगित।…
Panchang 27 December 2024: सनातन धर्म में पौष मास को विशेष महत्व प्राप्त है। यह…
हिमाचल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक…
Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…
हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…