Follow Us:

#UPDATE: मंडी हादसे में एक बच्चे की मौत की ख़बर, 2 की हालत की गंभीर

नवनीत बत्ता |

मंडी के धर्मपुर में स्कूल वैन हादसे में एक बच्ची की मौत ख़बर सामने आ रही है, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में 2 बच्चों की हमीरपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकियों का इलाज जोनल अस्पताल मंडी में ही जारी है।

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में कुल 12 बच्चे थे, जिनमें 8 मंडी अस्पताल में हैं और 2 को हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। साथ ही ड्राइवर जख़्मी है और एक बच्ची की मरने की सूचना मिल रही है और इसकी पुष्टि होना बाकी है। वहीं, प्रशासन की ओर से घायल बच्चों के परिजन को 5 हजार की राहत प्रदान की गई है। याद रहे कि गुरुवार को गरली इलाके के पास एक वैन खाई में जा गिरी थी, जिसमें 12 बच्चे सवार थे।

घायलों की सूची…

  • आशीष कुमार(9) पुत्र अनिल कुमार गांव चसवाल धर्मपुर
  • आरवपुत्र संजय कुमार, उम्र-6साल
  • सारा ठाकुर पुत्री संजय कुमार, उम्र-8 साल
  • अंशुल पुत्र बलवीर सिंह गांव भडडू धर्मपुर, उम्र 14 वर्ष
  • मानसी पुत्री बलवीर सिंह, उम्र 9 वर्ष
  • गौरी पुत्री गोपाल सिंह गांव गरली, धर्मपुर, उम्र 10 वर्ष
  • काव्यांश पुत्र गोपाल सिंह, उम्र 6 वर्ष
  • भूपेंद्र पुत्र सोनू कुमार, उम्र 5 वर्ष
  • साक्षी पुत्री सोनू कुमार, उम्र 6 वर्ष
  • सुमित पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 14 वर्ष