Follow Us:

नगरोटा बगवां में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से कटा व्यक्ति

डेस्क |

नगरोटा बगवां में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा पेश में आया, जहां एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। व्यक्ति की बाजू और टांग पूरी तरह टूट चुकी थी और कुछ ही देर में उसने तड़पते-तड़पते मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन बैजनाथ से पठानकोट जा रही थी तो व्यक्ति अचानक ट्रैक पर आ गया। अचानक व्यक्ति के ट्रेक पर आने से ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन व्यक्ति उसकी चपेट में आ ही गया। रेलवे थाना कांगड़ा टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नेपाली मूल का था।

इस संदर्भ में 'समाचार फर्स्ट' ने बकायदा नगरोटा थाने में भी फोन किया, लेकिन पुलिस ने कहा कि उनके पास अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं पहुंचा है।