नालागढ़ के चोंकीवाला में पुलिस ने एक खड़े ट्रक से संदिग्ध आवस्था में लाश बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये लाश ट्रक चालक की है जो कि कांगड़ा के रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्मार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चोंकीवाला में खड़े हुए ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के डाले में एक लाश पड़ी मिली। प्राथमिक जांच में लाश ट्रक चालक की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों की मदद से कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।