सिरमौर की पुलिस SIU टीम ने अवैध लकड़ी की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने नाहन में नाकेबंदी के दौरान ख़ैर के 226 स्लीपर बरामद किए हैं। इन स्लीपर की कुल कीमत साढ़े 4 लाख के क़रीब बताई जा रही है। पुलिस ने ये खेप 3 अलग-अलग गाड़ियों में बरामद की है।
पहली गाड़ी में 52 स्लीपर बरामद हुए है, जो कि हरियाणा नंबर की बताई जा रही है। दूसरी गाड़ी में 77 स्लीपर बरामद हुए, जबकि तीसरी गाड़ी 97 स्लीपर एक अन्य हरियाणा नंबर गाड़ी में बरामद हुए है। आरोपियों को पहचान शमशेद, लाली और अकरम के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।