NH-70 पर सरकाघाट से 5 किलोमीटर पर एक ड्राइवर ने अपनी कार पर नियंत्रण क्या खोया, उसके इस इंसिडेंट को लोक फिल्मी स्टंट ही समझ बैठे। जी हां, वाक्या कुछ यूं हुआ कि सड़क पर मोड़ काटती बार एक कार चालक ने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। स्टीरिंग घुमाने के जगह उसने गाड़ी के क्लच पर पैर रख दिया, जिससे कार चालक अपनी गाड़ी सहित सड़क से करीब 12 फ़ीट दूरी पर बने मकान के लैंटल पर पहुंच गया।
हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है और ना ही किसी को कोई नुक्सान हुआ है। लेकिन, लैटल पर गाड़ी एक छोटे से कमरे और टंकी से टकराने पर कुछ ईंटे टूट गईं और टंकी को नुक्सान पहुंचा। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई। दुर्घटना के बाद मकान मालिक और कार चालक के बीच समझौता हो गया और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।