शिमला में निजी बस चालकों की लापरवाही अक्सर नज़र आती रहती है। यहां एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में नियमों को ताक पर रख कर गाड़ियां चलाय़ी जाती हैं और इस दौरान चालक राह में आने वाले किसी व्यक्ति को बस के नीचे कुचल डालते हैं।
जी हां, ऐसा ही वाक्या शिमला के पंधाघाटी में सामने आया जहां एक निजी चालक की लापरवाही ने महिला को कुचल डाला। यहां बस चालक ने बिना देखे बस को बैक किया और देखते ही देखते ही राह चलती महिला के नीचे आ गई है। ग़नीमत ये रही कि इस हादसे महिला की जान तो नहीं गई, लेकिन वे घायल हो गई और उसे अस्पताल जाना पड़ा।