सिरमौर के राजगढ़ थाने के अंतर्गत सड़क पर दो मरे हुए बछड़े और 2 अन्य बछड़े गंभीर रूप से घायल मिले हैं। इन्हें स्थानीय पुलिस ने पशुपालन अस्पताल राजगढ़ लाया गया है। इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये बछड़े यहां पर किसने फेंके हैं।