अवैध तौर पर बिरोजा के कारोबार में जुटे लोगों पर पुलिस ने शिंकजा कस दिया है। पुलिस ने नादौन में नाके के दौरान 375 टीन बिरोजा बरामद किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जवानों ने नाके पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को भगा कर ले गया। मौके पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही ट्रक को पकड़ लिया गया। डीएसपी रेणू शर्मा ने कहा कि ऊना से संबंधित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ट्रक चालक के पास कोई कागजात नहीं हैं, जिसके चलते ट्रक को भी हिरासत में रखा गया है।