हरोली के एक सरकारी स्कूल में शास्त्री अध्यापक द्वारा आठवीं कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया। पीड़ित छात्राओं ने मामले को स्कूल प्रधानाचार्य के समक्ष उठाया। स्कूल प्रधानाचार्य ने मामले को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हरोली के एक सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की करीब एक दर्जन छात्राओं ने स्कूल में शास्त्री के अध्यापक पर उनके साथ प्रधानाचार्य कक्ष में छेड़छाड़ करने गलत तरीके से टच करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने कहा कि अक्सर अध्यापक उनके साथ छेड़छाड़ करता रहता है जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। कई बार शिक्षक को रोका गया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज न आया।
छात्राओं ने अध्यापक की हरकतों से तंग आकर मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की। प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।