ऊना के टाहलीवाल में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे एक राहगीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान दारा सिंह(44) निवासी हलेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज हो चुका है और जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक ट्रक मक्की का कंडा करवाकर वापिस लौट रहा था कि रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से पहले ट्रक ने एक अन्य खड़े ट्रक को टक्कर मारी, जिसने आगे खड़ी एक पिकअप और एक ट्र्रक को टक्कर दे मारी। वहीं, हादसे में एक राहगीर दारा सिंह भी ट्रक की चपेट में आ गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन पीडि़त ने दम तोड़ दिया।