शिमला से लगभग 15 किलोमीटर दूर शोघी के शील गांव में दो लोगों के शव संदिग्ध अवस्था में मिले है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और मामले के जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि ये ड्राइवर एवं कंडक्टर के शव हैं जो कि रिश्ते में जीजा-साला हैे। एक शिलाई का रहने वाला है जबकि दूसरे की पहचान पांवटा साहिब निवासी के रूप में हुई है।
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि टेम्पो में समान लेकर सिरमौर से ये दोनों व्यक्ति आये थे। टेंपो साइड में लुढ़का पड़ा है जबकि दोनों के शव ढांक के नीचे है। एएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला मर्डर का लग रहा है। बाकि पुलिस अभी मौके पर पहुंची है शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई खुलासा हो सकता है।