हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवर को भी प्रदेश में दो सड़क हादसे पेश आए हैं जिनमें दो लोगों की मौत की खबर है। पहला हादसा लाहौल-सपीति के दारचा में पेश आया है। यहां NH-3 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में ट्रक चालक सहित 2 लोगों की मौत पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, सड़क हादसे का दूसरा मामला शिमला के नेरवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर रोहाणा में पेश आया है। यहां एक टमाटर-प्याज से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 मीटर नीचे जा गिरी। गनीमत रही की हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के समय पिकअप में दो लोग सवार थे दोनों बिलकुर सुरक्षित हैं। हालांकि पिकअप के गिरने से उसमें भरे गए टमाटर और प्याज को नुकसान पहुंचा है।