हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बद्दी के किशनपुरा स्थित माध्यमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए बनाए गए अंडर ग्राउंड पानी के टैंक में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र सगे भाई थे। बड़ा भाई इसी स्कूल में पढ़ता था। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने के चलते दोनों भाई स्कूल परिसर में खेलने चले गए थे और खेलते खेलते पानी के टैंक में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यूपी के चंदौली के बेराम गांव के आजाद अली अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनपुरा में किराए के मकान में रहता हैं। आजाद अली की पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत है। आंखों से कम दिखाई देने के चलते आजाद अली कमरे में ही रहते हैं। बुधवार सुबह क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई। आजाद अली का 7 साल का बेटा शहनवाज और 7 साल का छोटा बेटा मेहताब बारिश में खेलते हुए सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में चले गए। बारिश के पानी में इन बच्चों को मैदान के साथ बना यह टैंक दिखाई नहीं दिया और यह दोनों पानी में डूब गए। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे लोगों ने एक बच्चे का शव पानी के ऊपर उतराता हुआ देखा तो शोर मचाया और बच्चे को बाहर निकाला। उसके बाद पता चला कि छोटा भाई भी साथ था। होमगार्ड के जवान ने पानी के टैंक में छलांग लगाकर दूसरे बच्चे को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्कूल परिसर में बने पानी के टैंक के भी खाली करवा दिया गया है। साथ ही पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।