नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक किलो 354 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज कुमार (21) पुत्र देवराज थापा निवासी गांव व डाकघर शिरड़ तहसील कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज नाम का एक युवक डमचीन गांव से चरस लेकर पराड़ी गांव में किसी व्यक्ति को सप्लाई देगा। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जाल बिछाया और युवक को चरस की खेप ठिकाने लगाने से पहले की पराड़ी गांव में परी करियान स्टोर के पास धर दबोचा।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की उपस्थिति में युवक के पीट्ठू बैग की तलाशी ली जिसमें से उक्त मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।