आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में हुआ हादसा, पैराजंप के दौरान हिमाचल के युवक की मौत

<p>आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पैराजंप के दौरान हिमाचल के उपमंडल नगरोटा बगवां की बड़ोह तहसील की बूसल पंचायत के पैराट्रूपर 27 साल के अमित कुमार की पैराशूट नहीं खुलने पर मौत हो गई। उन्होंने गुरूवार को जहाज एएन-32 से 6 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई, लेकिन उनका पैराशूट नहीं खुला। इस कारण वह सीधे जमीन पर आ गिरे। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अमित कुमार भारतीय वायु सेना की यूनिट भुज नौ, गरुड़ गुजरात में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा।</p>

<p>पैराट्रूपर अमित कुमार पुत्र शक्ति चंद वीरवार की शाम अभ्यास के लिए ड्रोपिंग जोन में आए थे। उन्होंने जहाज से 6 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। पैराशूट की रस्सियों के साथ उनका हाथ भी उलझ गया, जिससे पैराशूट नहीं खुल सका। वह सीधे जमीन पर आकर गिर गए और इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।</p>

<p>परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच सके। इसके बाद पार्थिव शरीर को शुक्रवार दोपहर को पठानकोट पहुंचाया, वहां से कांगड़ा के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर थाना सदर ने बताया कि पैराशूट नहीं खुलने की वजह से हादसा हुआ था। अमित कुमार 2010 में वायु सेना में भर्ती हुए थे। वह कुछ समय पहले ही छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शादी करीब 2 साल पहले ही हुई थी। उनके दो भाई हैं। शुक्रवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य गम में डूब गए। उपायुक्त संदीप कुमार ने इस हादसे की पुष्टि की है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>दो बार पहले भी हुए हैं हादसे</strong></span></p>

<p>गौरतलब है कि ऐसे हादसे पहले भी 2 बार हो चुके हैं जिनमें 23 मार्च, 2018 को पलवल, हरियाणा निवासी सुनील कुमार की पैराशूट नहीं खुलने से जान चली गई थी। उन्होंने 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। वहीं 8 नवंबर 2018 को भी पंजाब के पटियाला निवासी हरदीप सिंह की मौत हो गई थी। वह 11 हजार फीट की ऊंचाई से कूदे थे।</p>

Samachar First

Recent Posts

मनाली-लेह राजमार्ग (एनएच-03) यातायात की आवाजाही के लिए बहाल

बारालाचा दर्रा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बर्फ के कारण अभी वन-वे  दारचा से सरचू…

2 hours ago

बदलाव की ओर बढ़ रही है देश की जनताः नरेश चौहान

प्रधानमंत्री दस सालों का रिपोर्टकार्ड बताने के बजाए राम के नाम पर कर रहे हैं…

2 hours ago

बलद्वाड़ा के जंगल में लगी आग, जाइका और वन विभाग की टीम ने बुझाई

-हर रोज चीढ़ की पत्तियों में अग्निकांड की घटणा आ रही सामने -सीपीडी जाइका समीर…

2 hours ago

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

8 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

9 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

9 hours ago