ऊना मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर गांव जलग्रां में देर रात रिहायशी मकान में अचानक ही आग भड़क गई। आगजनी में पीडि़त परिवार का करीब दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 1 बजे जलग्रां निवासी बलबीर कौर के घर में अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की सूचना दमकल विभाग ऊना को दी गई। जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया था।
पीडि़त परिवार का इस आगजनी में करीब दो लाख के नुक्सान का अनुमान है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले के संदर्भ में छानबीन शुरू कर दी है।