जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत खवांगी में मंगलवार सुबह लकड़ी के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रूपयों का नुकसान हो गया है। हालांकि घटना में किसा प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 4 बजे भीष्म सिंह निवासी खवांली के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इसमें कुल 5 कमरे थे जोकि अग्निकांड़ की भेट चढ़ गए। इस दोमंजिला मकान में नेपाली मूल के 4किराएदार रहते थे।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। एसडीएम कल्पा अवनिद्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन की और से प्रभावितों को 5-5 हजार रूपये की फौरी राहत दी गई है।