Follow Us:

कलौता से चंबा आ रही HRTC बस पर गिरे पत्थर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

डेस्क |

चम्बा जिले में हो रही बारिश से लगातार नुक्सान हो रहा है. मंगलवार को कलौता से चम्बा बस स्टैंड आ रही बस पर पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हो गए. इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

पत्थर इतनी जोर से गिरे कि बस के शीशे तोड़कर अंदर पहुंच गए, जिसके बाद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को आगे सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया. हादसे के बाद बस में सवार एक यात्री को भी चोटें आईं. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया. यहां उपचार के बाद यात्री की हालत ठीक है. उसे छुट्टी दे दी गई है.

वहीं, बस चालक-परिचालक ने घटना की जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दी. पत्थरों की चपेट में आने से बस को काफी नुक्सान पहुंचा है. चम्बा में बारिश के दौरान कई स्थानों पर पहाड़ दरक रहे हैं, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही थम रही है. उधर, आरएम चम्बा साहिल कपूर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, जिसमें एक यात्री को चोटें आई थीं जिसे उपचार मेडिकल कॉलेज में दिया गया.