जिला कुल्लू में पैराग्लाइडर क्रैश होने से एक डॉक्टर की मौत होने का मामला सामने आया है। हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर रेड्डी नाम के डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने हिमाचल आए थे। चंद्रशेखर रेड्डी कुल्लू में अपने दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहे थे, तभी पैराशूट के तार बीच आसमान में टूट गए और चंद्रशेखर रेड्डी पहाड़ों पर गिर गए। इस दौरान उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चंद्रशेखर रेड्डी के दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिवारवालों को दे दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि घटना मनाली के शनांग इलाके की है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दो में से एक को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल की पहचान 27 साल जोगिंदर निवासी यूपी के लखीमपुर के रुप में हुई। चंद्रशेखर हैदराबाद के श्रीकर अस्पताल में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार डॉक्टर के परिजन केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात करेंगे। इस मामले में पैरग्लाइडिंग पायलट और मालिक के खिलाफ़ आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।