Follow Us:

जम्मू-कश्मीर: रक्षाबंधन पर देश की रक्षा करते शहीद हुए चार जवान

डेस्क |

जम्मू कश्मीर के रजौरी में वीरवार को आर्मी कैंप के समीप आंतकवादी हमले में सेना के 4 चार सैनिक शहीद हो गए है. शहीद हुए चार सैनिकों में से हरियाणा के हिसार के हांसी के निशांत मलिक भी शामिल थे. रक्षाबंधन के दिन तीन बहनों के इकलौते भाई शहीद हो गए. हिसार के हांसी के शहीद निशांत मलिक की उम्र मात्र 21 साल थी, मलिक करीब दो साल पहले सेना में भर्ती हुआ था.

निशांत के पिता जयवीर मलिक भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं. जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में वीरवार सुबह तड़के आतंकियों ने सेना के एक शिविर पर एक आत्मघाती हमला कर दिया. जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आंतकवादी भी मारे गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक शहीद हुए सेना के जवानों की पहचान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद राजस्थान के झुंझुनू जिले के मालिगोवेन गांव के रहने वाले थे. राइफलमैन लक्ष्मणन डी तमिलनाडु के मदुरै जिले के टी पुडुपट्टी गांव के, राइफलमैन मनोज कुमार हरियाणा के फरिदाबाद शाहजहांपुर गांव के और राइफलमैन निशांत मलिक हरियाणा के हिसार के आदर्श नगर गांव के रहने वाले थे.