क्राइम/हादसा

पटियाला के काली मंदिर में बेअदबी, सीएम समेत कई दलों ने की निंदा

पटियाला के ऐतिहासिक काली मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने इस संबंध में कहा कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें व्यक्ति मंदिर के बाड़े पर चढ़ता दिखाई दे रहा है और वह उस स्थान पर पहुंचा गया जहां देवी की मूर्ति है.

पटियाला के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि आरोपी की पहचान नैनकलां गांव निवासी राजबीर सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस बीच, कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नफरत फैलाने की आशंका व्यक्त की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा एक व्यक्ति पटियाला के श्री काली माता मंदिर पहुंचा और उस दहलीज पर चढ़ गया, जहां श्री काली माता जी की मूर्ति स्थापित है. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें उनके द्वेषपूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा.’’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी घटना की निंदा की और कहा, ‘‘पंजाब में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं ताकि राज्य में माहौल खराब न हो.’’ वहीं पंजाब बीजेपी नेता सुभाष शर्मा ने भी पटियाला मंदिर में बेअदबी के प्रयास की कड़ी निंदा की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में माहौल खराब करने की साजिशें जारी हैं. उन्होंने पटियाला में बेअदबी की कोशिश की निंदा की. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बेहद निंदनीय है. आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’’

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने पंजाब के बाहर की ताकतों द्वारा हिंदुओं और सिखों के उपासना स्थलों में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की साजिशों की आशंका जतायी थी और इसको लेकर आगाह किया था. सबसे बुरा भय सच हो रहा है. आइए हम सभी शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ एकजुट रहें.’’

Samachar First

Recent Posts

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

2 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

2 hours ago

नड्डा का हमला, सुक्खू की सफाई: ‘टॉयलेट टैक्स’ पर घमासान

  Shimla: हिमाचल प्रदेश  में उठे 'टॉयलेट टैक्स' विवाद ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर…

3 hours ago

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की…

8 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

9 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

9 hours ago