<p>पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भद्रोया में पुलि ने 3 यवकों और 1 युवती को चिट्टे और नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान सिद्धांत ठाकुर निवासी मन्देच शाहपुर, अभिशांत निवासी द्रमन, रजत कुमार निवासी गांव परेही शाहपुर और लड़की की पहचान समृद्वि बेदी (23) निवासी गांव चेतडु के रूप में हुई है। आरोपी युवती आईएएस की तैयारी कर रही थी और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनिय के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों को इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।</p>
<p>इस बारे में जानकारी देते हुए डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया बताया की बीती शाम को वह अपनी टीम के साथ रूटीन गश्त पर थे । इस दौरान उन्होंने एक मंडी नंबर की कार को रूकने का इशारा किया। इस पर कार चालक घबराहट में कार को भगाने लगा। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए थोड़ी दूरी पर उन्हें दबौच लिया। पुलिस द्वारा जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार कै डैश बोर्ड से 8.38 ग्राम चिट्टा और 1102 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।</p>
<p>मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नुरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने 4 आरोपी नशे के साथ पकड़े गए हैं। इनमें तीन युवक और एक युवती शामिल है। चारों की आरोपी अच्छे परिवारों से संबंध रखते हैं। नशे के साथ पकड़ी गई युवती सिविल इंजीनियरिंग कर चुकी है और अभी चंडीगढ़ में आईएएस की तैयारी कर रही है।</p>
<p> </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…