Follow Us:

कांगड़ा: पुलिस ने कालीधार क्षेत्र में रेड मारकर नष्ट किए अफीम के 1200 पौधे, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा पुलिस ने थाना ज्वालामुखी के तहत कालीधार क्षेत्र में 1200 से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रका चंद के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की थाना ज्वालीमुखी इलाके में कालीधार में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से अफीम के पौधे उगा रखे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड की और अफीम के 1240 पौधों को उखाड़ कर कब्जे में ले लिया है। इसमें से कुछ पौधों को सैंपल के तौर पर रख लिया है जबकि बाकि को नष्ट कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा मामला इस इलाके में काफी समय के बाद सामने आया। यह चिंता का विषय है और हम इन इलाकों में एक स्पेशल ड्राइव जल्द ही चलाएंगे ताकि यह पता चल सके कि कहीं और भी इस तरह के मामले तो नहीं है।