Follow Us:

कुल्लू: गड़सा में एनएचपीसी की निर्माणाधीन टनल धंसने से 4 मजदूरों की हुई मौत, 1 घायल

पी. चंद |

कुल्लू की गड़सा घाटी के पंचांनाला में पार्वती जल विद्युत परियोजना के द्वारा निर्माणाधीन टनल के धंसने से निर्माण कार्य में जुटे 4 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं एक  मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है । इसके अलावा टनल के भीतर काम कर रहा एक मजदूर सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि टनल धंसने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, प्रशासन ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने भी चार मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी मजदूरों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम भी किया जाएगा।
   
जानकार के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पौने छः बजे के आसपास NHPC-2 की पंचानाला में निर्माणाधीन सुरंग अचानक धंस गई। इस टनल के धंसने से टनल के भीतर काम कर रहे 6 मजदूर भी फंस गए थे। टनल धंसने की सूचना मिलने के बाद NHPC प्रबंधन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था और सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम में भी मौके की ओर रवाना हो गई थी । यह मुख्य टनल के साथ लगती सहायक टनल है | इस निर्माणाधीन टनल की कुल लंबाई 450 मीटर बताई जारही है । जबकि हादसा टनल के 330 मीटर के अंदर हुआ है । बताया जा रहा है हादसा टनल में ड्रील करते समय हुआ है।

उधर, एसडीएम् कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया की टनल के करीब 350 मीटर टनल के अन्दर ड्रील करते समय एक बड़ी चट्टान गिरने से वहां काम कर रहे 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है और एक को मामूली चोटें पहुंची है । गंभीर रूप से घायल मजदूर को कुल्लू क्षेत्री अस्पला लाया गया है । जबकि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा । उन्होंने बताया की घटना की जांच की जा रही |