बंजार पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के गांव तरगाली के पास पुलिस ने तलाशी के दौरान एक युवक से आधा किलोग्राम चरस बरामद कर युवक को हिरासत में लिया।
थाना प्रभारी सीआर चौधरी का कहना है कि बंजार पुलिस का एक दल रूटीन चैकिंग पर गांव तरागाली के पास था। इस दौरान एक बस को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान एक 19 वर्षीय युवक शाउणु राम पुत्र तेजा सिंह गांव सरूट डाकघर बठाहड के पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।