पर्यटन नगरी मनाली के लामाडूंग के साथ लगती पहाड़ी से एक ट्रैकर की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब वह व्यक्ति अपने एक दोस्त के साथ ट्रैकिंग पर निकला था और इस दौरान जब वे लामडूंग की पहाड़ी से गुजर रहे थे तो इस दौरान व्यक्ति का पैर फिसल गया और खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम और मनाली प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान से दो रेस्क्यू टीम अलग-अलग साइड से मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि मृतक ट्रैकर की पहचान 23 साल के मयंक गुरुंग वशिष्ठ निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रैकर अपने दोस्त छेरिंग के साथ ट्रैकिंग पर मनाली के साथ लगती पहाड़ी लामाडूंग की तरफ निकला था। इस दौरान जब वे दोनों ट्रैकिंग से वापिस लौट रहे थे तो मयंक गुरुंग का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई है।