धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकरण के कसोल के पास एक सड़क किनारे एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर मिला। बताया जा रहा है कि धड़ जंगल में पड़ा हुआ है जिसकी तलाश में पुलिस जंगल में पहुंच गई है। पुलिस ने सड़क किनारे पड़े कटे हुए सिर को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है । फॉरेंसिक टीम भी मंडी से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है जो घटनास्थल पर हर पहलू की जांच करेगी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने कटा हुआ सिर अपने कब्जे में ले लिया है। सिर किसी युवा का प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी।