कुल्लू पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किए हैं। दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी का धंधा कर रहे थे । उन्होंने अब तक चार बाइकें चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट व मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके थे। लेकिन पुलिस ने बाईक चोरी मामलों में एसआईटीम का गठन किया था और जांच शुरू की थे जिसके चलते पुलिस ने छानबीन करते हुए एक बुलेट लाहौल से बरामद किया था। लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डा. सोमनाचणी तहसील बालीचौकी से यह बुलेट 20 हजार रुपए में खरीदी है।
उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया और बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी गांव नहरा डा. सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने खुलाया किया है कि उन्होंने मिलकर कुल्लू शहर में करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी की थी तथा चोरी करने के बाद यह दोनों इन बाइकों को नंबर प्लेट बदल कर तथा बाइकों को मोडीफाई करके कम दाम में कैलांग, वरशैणी, पण्डोह, बजौरा आदि जगहों में बेच देते थे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इनसे अभी तक तीन चोरी के मुकदमों में चार बाइक (दो बुलेट व दो पल्सर 220) जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार के करीब है, रिकवर किए जा चुके है।