प्रदेश के जिला कुल्लू प्रभारी थाना बंजार राम लाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ सिधवां पलाहच रोड पर नाकाबंदी की हुई थी. शाम के समय 3.50 बजे पलाहच की तरफ से एक बाइक नंबर HP 49-2938 आया. बाइक चालक अकेला बैठा था. जैसे ही पुलिस की टीम ने बाइक को रोकने का ईशारा किया. तो बाइक चालक ने बाइक रोकी और उसने बाइक की टैंकी में एक कैरी बैग रखा था.
वहीं, चालक ने उसको उठाकर नाली की तरफ फैंक दिया. कैरी बैग में अवैध वस्तु होने पर बाइक चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम जोगिन्द्र सिंह पुत्र श्री हरि राम गांव कालर डा0 भद्रवाड़ त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्ड़ी उम्र 51 साल हाल किरायेदार सिधंवा बताया.
बता दें कि जब शक के आधार पर गवाहो के सामने बैग की तलाशी ली. तो उस बैग के अन्दर 3 किलो 92 ग्राम कैनाविस/चरस डाली बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.