Follow Us:

कुल्लू: 2 किलो से अधिक चरस के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

|

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिश के हाथ बड़ी सफलता लगा ही। पुलिस की एयआईयू टीम ने बंजार में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को दो किलो 109 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक गरुली बंजार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसास पुलिस की एसआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार के तुंग पुल में बरनागी के पास चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए रोगा। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से ये पता लगाने का प्रयास कर रही है वह चरस की ये खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था।