Follow Us:

50 रुपये कम होने पर लैब ने सीटी स्कैन रोका, बच्चे की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

झारखंड में सोमवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सिर्फ 50 रुपये कम पड़ने पर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के लैब स्टाफ ने एक बच्चे का टेस्ट करने से मना कर दिया। सही समय पर टेस्ट न होने से श्याम की मौत हो गई। दरअसल, सीटी स्कैन के लिए 1350 रुपये की जरूरत थी। संतोष के पास केवल 1300 रुपये थे। उसने लैब स्टॉफ से स्कैन करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने श्याम का टेस्ट करने से इनकार कर दिया। अस्पताल प्रबंधन से बच्चे के पिता ने काफी मिन्नतें की लेकिन लैब स्टाफ का दिल नहीं पसीजा।

झारखंड पुलिस के मुताबिक, बच्चे को सिर में चोट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे के पिता संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने के लिए कहा था। संतोष के पास केवल 1300 रुपये थे।  लैब स्टॉफ ने 50 रूपये कम होने पर  टेस्ट करने से इनकार कर दिया। बाद में टेस्ट के अभाव में बच्चे की मौत हो गई।