प्रदेश में मानसून की बरसात के चलते लैंडस्लाइडिंग से काफी तबाही हो चुकी है। लेकिन, पिछले तीन चार दिन से शिमला में मौसम साफ रहने के बाबजूद लैंड़स्लाइड़िग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। बता दें कि आज सुबह शिमला से 80 किलोमीटर दूर जुब्बल के दोची गांव में साफ मौसम में लैंड़स्लाइड़िग हो गई है।
इससे बहुत सा मलवा बड़ी पत्थर की चट्टान के साथ सड़क पर आ गिरा है। इससे जहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है तो साथ ही एक बिजली का खंबा भी चपेट में आ गया है।
फिलहाल चट्टान को काटने का काम शुरू हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक सड़क बहाल हो जाए। वहीं ट्रैफिक को वाया मंढोल भेजा जा रहा है। बता दें कि सड़क पर गुरूवार रात से ही मलबा गिरने शुरू हो गया था। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस सड़क पर सावधानी बरतें।