ठियोग कोटखाई सड़क एक बार फिर लैंडस्लाइडिंग होने से पट्टी ढांक के पास अवरुद्ध हो गया है। शिमला में मूसलाधार बारिश के बाद खिल रही धूप से पहाड़ लगातार दरक रहे हैं। इससे पहले ढली तारादेवी बायपास शनिवार को पहाड़ी गिरने से अवरुद्ध हो गया था। जिसको अभी पूरी तरह खोला भी नहीं गया है कि अब ठियोग कोटखाई सड़क बन्द हो गई है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। सड़क पर जाम लगनें से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, आए दिन सड़क मार्ग बंद होने का सीधा असर सेब कारोबार पर पड़ रहा है, क्योंकि शिमला में सेब का सीज़न चल रहा है तो वहीं रास्ते बंद होना गाड़ियों और ठेकेदारों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। जिसके चलते सेब से लदे ट्रक लगातार इन सड़कों पर चल रहे है। लेकिन हर दिन अवरुद्ध होती सड़को से शिमला में लंबा जाम लग रहा है।
गौरतलब है कि शिमला के भट्टाकुफर में भारी भूस्खलन हुआ था। इसकी चपेट में तीन ट्रक और करीब 10 गाड़ियों के दबने की खबर थी। इसके अलावा एक शिव मंदिर भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया था, हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।