Follow Us:

सिरमौर: नाहन में तेंदुए का आतंक, 30 भेड़-बकरियों को बनाया शिकार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सिरमौर जिले के उपमंडल नाहन राजगढ़ के तहत नेरी कोटली पंचायत में एक तेंदुए ने 30 भेड़-बकरियों को शिकार बनाया है। तेंदुए के आतंक से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। भयभीत ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नेरी कोटली पंचायत के बनालीधार गांव के डरैना निवासी लक्ष्मी सिंह की गोशाला में सुबह पांच बजे तेंदुए ने हमला कर दिया। जैसे ही तेंदुआ गोशाला में घुसा भेड़ बकरियों की आवाजें सुनकर लक्ष्मी सिंह का परिवार भी गोशाला की तरफ दौड़ा। लोगों को देखते ही तेंदुआ भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक तेंदुआ 30 भेड़ और बकरियों को अपना निवाला बना चुका था। इससे पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना बना हुआ है। डरैना निवासी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तेंदुए ने 30 भेड़-बकरियों को शिकार बनाया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। विभाग की ओर से मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मियों ने ढाई लाख रुपये के करीब नुकसान आंका है।