ऊना के पंजाब नेशनल बैंक की अंब ब्रांच से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर ज्वालामुखी निवासी के विरुद्ध फर्जी डॉक्यूमेंट देकर बैंक से 59 हजार रुपये लोन लिए जाने और वापस न लौटाने की शिकायत दर्ज करवाई है। अंब पुलिस ने अदालत के आदेश पर धौखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीएनबी अंब के शाखा प्रबंधक ने शिकायत में बताया कि 21 सितंबर 2012 को सोहनलाल निवासी हीरां ज्वालामुखी कांगडा ने खुद को विजय कुमार निवासी कुठियाडी अंब के रूप में अपना परिचय दिया और बैंक की योजना के तहत कृषि क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया। उसने इसके लिए 2009 -2011 की जमाबंदी और वोटर कार्ड, राशन कार्ड और पब्लिक नोटरी द्वारा बनाया गया ऐफिडेविट प्रस्तुत किया। उसी दिन बैंक में खाता खोला।
(आगे ख़बर के लिए स्क्रॉल करें…)
जिसके लिए बैंक के पुराने ग्राहक विनोद कुमार निवासी मुबारिकपुर ने उसकी वेरिफिकेशन की। इसके जरिये आरोपी ने बैंक से 59 हजार रुपये का लोन लिया, परंतु बाद में कोई किस्त अदा नहीं की। बैंक की जांच पड़ताल में उसके द्वारा प्रस्तुत सारे कागजात गलत पाए गए। उसका नाम वोटर लिस्ट में भी नहीं था। अंब के डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने अदालत के आदेष पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।